Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने का सघन जनसंपर्क

ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने का सघन जनसंपर्क 


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । हरदा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जोरदार तरीके से जनसंपर्क करते हुए जनता को कांग्रेस की रीति नीति से अवगत कराया जा रहा है। क्षेत्र की जनता भी उत्साह के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का साथ शामिल हो रही है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस प्रत्यक्षी के द्वारा ग्राम हरपालिया, खमलाय मे ग्रामीणों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए निवेदन किया साथ ही उन्होंने 15 महीने की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। जनसम्पर्क के दौरान कालियाखेड़ी, बड़नगर, भागपुरा, पीरबाबा, बाबर, इटारसी टप्पर, नीमखेड़ा, सकत्या, झाँझरी, बोंडगाँव मे मतदाताओं को कांग्रेस की सरकार बनने पर मिलने वाले लाभों के बारे मे बताया और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 


कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने ने ग्रामीणों को कहा की प्रदेश मे कमलनाथ की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर , 2 लाख 50 हजार रुपए प्रदान किए जावेंगे। साथ ही 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों से गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदा जावेगा। इस दौरान लक्ष्मीनारायण पँवार, रामविलास पटेल, सेठी पटेल, केदार सिरोही, सुरेन्द्र विश्नोई, मोहन साईं, अभिषेक जाणी, सुहागमल विश्नोई, नवल सिंह राजपूत, सुनील विश्नोई, सूरज विश्नोई, भूपेश बाबल, प्रेरक सारण, राजेश सोनकर सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं