Breaking News

केंद्र हो या प्रदेश सरकार सुशासन की परिकल्पना अटल जी की देन : मीणा

केंद्र हो या प्रदेश सरकार सुशासन की परिकल्पना अटल जी की देन : मीणा


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय हरदा में माल्यार्पण करते हुए उनको याद किया । यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र हो या प्रदेश सरकार सुशासन की परिकल्पना को साकार कर रही है यही सपना पंडित अटल बिहारी वाजपेई ने देखा था और उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में इसे मूर्त रूप भी दिया गया था। आज पंडित अटल बिहारी वाजपेई की 99 जयंती के अवसर पर सभी कार्यकर्ता उनको याद करते हुए उनके किए गए कार्यों से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक शासन एवं उनकी योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचा इस पर संवाद किया गया।


इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मनोहर लाल शर्मा ने अपनी पंक्तियों के माध्यम से "संघर्ष करो मैदान मत छोड़ो, कुछ किये विना जय जयकार नहीं होती और कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती" अपने श्रद्धा सुमन पंडित जी के चरणों में अर्पित किए ।कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा महामंत्री देवी सिंह सांखला ,जिला उपाध्यक्ष मनिल शर्मा ,जिला मंत्री नितेश बादर, कार्यालय मंत्री बलराम काले, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश लाठी , मंडल के महामंत्री अजय शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं