Breaking News

हरदा जिले की पुलिस को मिली सफलता : नशे का सौदागर पकड़ाया, 11 लाख 20 हजार की एमडी ड्रग्स जप्त

हरदा जिले की पुलिस को मिली सफलता : नशे का सौदागर पकड़ाया, 11 लाख 20 हजार की एमडी ड्रग्स जप्त 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। सिटी कोतवाली पुलिस को आज बड़ी सफलता एमडी ड्रग्स पाउडर के मामले में प्राप्त हुई है । पुलिस ने सूचना पर नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर उससे 11 लाख 20 हजार की एमडी ड्रग्स जप्त की है। पुलिस अधीक्षक हरदा संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर०डी० प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा अर्चना शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तस्कर से 56 ग्राम एम०डी० ड्रग्स जप्त की गई, जिसकी कीमत 11,20,000/- (11 लाख 20 हजार) रूपए आंकी गई है।


पुलिस सै प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.01.2024 को पुलिस टीम को एम०डी० ड्रग्स तस्करी के संबंध में सूचना कि एक जिसकी हुलिया पहचान स्वरूप बताई गई जो कोटल्याखेडी रोड पर पैदल जा रहा है जिसके पास एम०डी० ड्रग्स है जिसे हिकमत-अमली से घेराबंदी कर रोका गया, जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम दीपक उर्फ टशन पिता सुरेन्द्र राजपूत उम्र 23 साल निवासी टॉवर मोहल्ला पिपरिया नर्मदापुरम का होना बताया जिसकी तलाशी पर उसके कब्जे से 56 ग्राम एम०डी० ड्रग्स बरामद की गई जिसकी किमत 11 लाख 20 हजार रूपए आंकी गई। उक्त कार्यवाही पर थाना हरदा जिला हरदा में अपराध कं० 51/24 धारा 8/22 NDPS Act का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस एमडी के स्त्रोत तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। आरोपी दीपक राजपूत के विरुद्ध कई थानों जिसमें पिपरिया, नर्मदापुरम, गाडरवाडा, जी०आर०पी०, बैतूल में चोरी,मारपीट, नकबजनी जैसे अपराध पंजीबद्ध है।

पुलिस टीम में निरीक्षक खान थाना प्रभारी हरदा, उप निरीक्षक आदित्य करदाते,उप निरीक्षक सीताराम पटेल, प्र०आर० तुषार धनगर, कमलेश अहिरवार, शैलेन्द्र धुर्वे, शिवशंकर चौरे, आरक्षक शैलेन्द्र परमार, वीरेन्द्र राजपूत शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं