Breaking News

मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए कल 20 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर

मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए कल 20 जनवरी को लगेंगे विशेष शिविर


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देश पर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 की गतिविधियां जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली में नाम, जोड़ने, हटाने या संशोधित कराने के लिये 20 जनवरी को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष शिविर आयोजित होंगे, जिसमें मतदाता अपने फॉर्म 6, 7 और 8 जमा कर सकेंगे। उन्होने बताया कि कि 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकेंगे।


कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि इसके साथ ही 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और voters.eci.gov.in/ के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन बीएलओ के पास जमा किया जा सकता है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं