Breaking News

कलेक्टर से अभद्रता के मामले में पूर्व विधायक को 3 महीने जेल की सजा

कलेक्टर से अभद्रता के मामले में पूर्व विधायक को 3 महीने जेल की सजा


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से पूर्व विधायक श्रीमती रामबाई को जबलपुर स्थित एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 3 महीने जेल और ₹500 जुर्माना की सजा से दंडित किया गया है। तत्कालीन महिला विधायक श्रीमती रामबाई को कलेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने का दोषी पाया गया है। न्यायालय ने कहा कि इस प्रकार के जनप्रतिनिधियों के साथ न्यायालय की सहानुभूति नहीं हो सकती। 

कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य आईएएस को धमकाने वाली महिला विधायक को सजा

मामला 2022 का है। अभियोजन की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि दमोह के तत्कालीन कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य के साथ दमोह जिले की तबकी पथरिया विधानसभा से विधायक श्रीमती रामबाई द्वारा अभद्रता की गई थी। जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। थाना कोतवाली में यह मामला दर्ज किया गया था और इन्वेस्टिगेशन के बाद दंड निर्धारण के लिए दमोह जिला न्यायालय में चार्ज शीट पेश की गई थी परंतु आरोपी "विधायक" होने के कारण यह मामला एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। ट्रायल के दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस कृष्णा चैतन्य द्वारा माननीय न्यायालय को घटना का पूरा विवरण बताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं