Breaking News

5 साल की नाबालिग से गलत काम के फरार 15 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

5 साल की नाबालिग से गलत काम के फरार 15 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। जिले के रहटगांव थाना अंतर्गत गत माह एक पांच साल की नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने ओर गलत काम करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में आज पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन नर्मदापुरम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 15000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

मामला यह हैं कि थाना रहटगांव में दिनांक 18.12.23 को फरियादी लक्ष्मीनारायण पिता सन्नू गौड उम्र 52 साल निवासी सालई के द्वारा रिपोर्ट किया मेरी 05 साल की नातिन को आरोपी नानकराम कोरकू बांसपानी एवं भीमसिहं उर्फ धम्मू, कोस्कू के द्वारा बहला फुसला कर लेकर चले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस द्वारा आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्र 430/23 धारा 363.376(AB) 376(D) भादवि 5M/6 पाक्सो एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 


तत्काल आरोपी नानकराम आत्मज बालू कोरकू को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। मुख्य आरोपी भीमसिहं उर्फ धम्मू कोरकू घटना दिनांक से फरार हो गया था। संजीव कुमार कंचन पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुनील लाटा उप पुलिस अधीक्षक अजाक के मार्ग दर्शन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन नर्मदापुरम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 15000 रूपये का इनाम घोषित किया गया। 

आरोपी भीमसिहं उर्फ धम्मू पिता चम्पालाल कोरकू की तलाश गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। टीमों के द्वारा घटना दिनांक के बाद से आरोपी भीमसिहं उर्फ धम्मू कोरकू की गिस्पतारी के सतत प्रयास के दौरान आरोपी भीमसिहं उर्फ धम्मू कोरकू पिता चम्पालाल कोरकू उम्र 25 साल निवासी ग्राम बांसपानी को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 12.01.24 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय हस्दा पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी में सुनील लाटा उप पुलिस अधीक्षक हरदा, घनश्याम शर्मा थाना प्रभारी रहटगांव, सउनि संतोष वामने सउनि अभय मवासे प्र.आर विजय उइके प्र. आर सुरजू उइके, आर राकेश तुमराम, आर रामजीलाल, आर बाबूराव, आर अर्जुन लोवंशी आर राजेश मल्लावी आर राजीव राठौर ड्रायवर रवि की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं