अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर 61 यूनिट किया रक्तदान
लोकमतचक्र डॉट कॉम।टिमरनी । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मंगलवार को रक्तदान शिविर शासकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी वरुण मालवीय ने बताया विद्यार्थी परिषद के आयाम STUDENT FOR SEVA सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से इकाई टिमरनी द्वारा शासकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती जी एवं विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया। जिसमे शिविर में 61 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन में मुख्य रूप से सेवार्थ विद्यार्थी S.F.S प्रांत संयोजक सौरभ आजाद, डॉ राजेंद्र शर्मा, अरुण कुमार तिवारी, डॉ विकाश अग्रवाल एवं अंकित कनेरे उपस्थित रहे। अतिथियों ने रक्तदान के महत्व के बारे मे बताया एवं हर समय रक्त दान करने हेतु उपलब्ध रहने की बात कही।शिविर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। इस अवसर पर हरिओम राजपूत अरविंद गुर्जर ,रोहित गौर, सुधन मानकर ,मयूर बोरसे, सतीश राजपूत, चयन बिल्लौर,अतुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ