Breaking News

वैश्य समाज उन संगठनों, पार्टियों को समर्थन करता रहेगा, जो वैश्य समाज के हितों की रक्षा करेगा : उमाशंकर गुप्ता

वैश्य समाज उन संगठनों, पार्टियों को समर्थन करता रहेगा, जो वैश्य समाज के हितों की रक्षा करेगा : उमाशंकर गुप्ता


वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई की प्रदेश कोर ग्रुप बैठक बैतूल में हुई संपन्न

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। वैश्य समाज उन संगठनों, पार्टियों, प्रतिनिधियों को समर्थन करता रहेगा। जो वैश्य समाज के हितों की रक्षा करेगा। उक्त उद्गार वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश युवा इकाई की प्रदेश कोर ग्रुप एवं प्रदेश कार्यसमिति बैठक में व्यक्त किये । श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य बंधुओं की सुरक्षा ओर उनके सम्मान के लिए हमारा संगठन सदैव तत्पर है, यही हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य है । वैश्य महासम्मेलन आज ग्राम पंचायत स्तर तक सक्रिय होकर काम कर रहा है, इसे ओर मजबूत बनाने के लिए सभी को पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करना होगा।  


उक्त जानकारी देते हुए हरदा इकाई के जिलाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया की वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश युवा इकाई की प्रदेश कोर ग्रुप एवं प्रदेश कार्यसमिति बैठक नर्मदापुरम संभाग के बैतूल की होटल आभाश्री में रविवार को आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं मप्र शासन के पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता (Umashankar Gupta),  विशिष्ट अतिथि युवा इकाई प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विकास डागा (Advocte Vikas Daga), प्रदेश महामंत्री भगवान दास अग्रवाल पिपरिया, नर्मदापुरम संभाग अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, प्रदेश महामंत्री अजीत सेठी, संभागीय प्रभारी आलोक गोयल की उपस्थिति में संपन्न हुई।


इस अवसर पर युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विकास डागा ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से आव्हान करते हुए कहा कि वैश्य समाज की सुरक्षा के लिए युवा इकाई को अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए । श्री डागा ने कहा कि वैश्य बंधुओं की मुसीबत में हम यदि खड़े रहेंगे ओर साथ देंगे तभी हमारे संगठन की सार्थकता सिद्ध होगी। सभी युवा इकाई सक्रिय होकर काम करे ओर जिम्मेदारी से अपने दायित्व को निभाते हुए नये सदस्यों को जोड़े। 

आयोजन तीन सत्र में संपन्न हुआ जिसमें प्रथम सत्र उद्घाटन सत्र रहा, जिसमे सर्व प्रथम वैश्य कुलदेवी मां लक्ष्मी के चित्र पर मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण किया। इसके पश्चात अतिथि स्वागत, आगंतुक स्वागत,  स्वागत उद्बोधन एवं संगठनात्मक उद्बोधन हुआ।


द्वितीय सत्र में प्रदेश महामंत्री एवं समस्त संभाग से पहुंचे संभाग अध्यक्ष गण से किए कार्य, प्रवास, एवं आगामी रूपरेखा एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री डागा द्वारा प्रदेश में कार्य योजना पर अपनी बात समस्त प्रदेश पदाधिकारियों से की। तृतीय सत्र में आगंतुक सभी प्रदेश एवं संभाग पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने सापना बोट क्लब पहुंच कर बोटिंग ओर भोजन का आनंद लिया। संभाग अध्यक्ष दीपक नेमा (Deepak Nema) ने मंच संचालन किया एवं आभार नर्मदापुरम संभाग प्रभारी योगी खंडेलवाल ने माना।

आयोजन में हरदा जिले से संभागीय प्रभारी आलोक गोयल, संभागीय अध्यक्ष दीपक नेमा, जिलाध्यक्ष राजीव जैन, जिला प्रभारी दिलिप सिंहल, जिला उपाध्यक्ष विशाल जैन शामिल हुए ।

कोई टिप्पणी नहीं