Breaking News

युवाओं आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा : PM मोदी

युवाओं आपका एक वोट देश की दिशा तय करेगा : PM मोदी


भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मनाया नमो नव मतदाता सम्मेलन

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला हरदा में जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या के नेतृत्व में नमो नव मतदाता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोद, सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया , बसंत सिंह राजपुत की उपस्थिति में हरदा विधानसभा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 


भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या ने बताया की पूरे मध्यप्रदेश में 5000से ज्यादा सम्मेलनों का आयोजन किया गया। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नव मतदाता सम्मेलन में ऑनलाइन संबोधित किया । पीएम मोदी ने कहा, ''आपका एक वोट और देश की विकास की दिशा दोनों आपस में जुड़े हुए हैं। आपका एक वोट, भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। आपका एक वोट, भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा। आपका एक वोट, भारत में तेज रिफॉर्म की गति को और तेजी देगा। आपका एक वोट, डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। आपका एक वोट, भारत को अपने दम पर अंतरिक्ष में पहुंचाएगा। आपका एक वोट, भारत में पहला पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनाएगा.आपका एक वोट, दुनिया में भारत की साख और बढ़ाएगा।


प्रधानमंत्री ने कहा, स्थिर सरकार होती है तो देश बड़े फैसले लेता है, दशकों से लटकी हुई समस्याओं को सुलझाकर आगे बढ़ता है। हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर दशकों का इंतजार खत्म किया। हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन लागू कर देश के पूर्व फौजियों का चार दशक का इंतजार समाप्त किया।

पीएम मोदी ने कहा, हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है जिसने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर देश की महिलाओं का वर्षों पुराना इंतजार खत्म किया. ये हमारी सरकार है जिसने तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम बहन-बेटियों में इंसाफ की उम्मीद बढ़ाई. ये हमारी सरकार है जिसने तीन दशकों के इंतजार के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की. ये हमारी सरकार है जिसने एससी, एसटी, ओबीसी का हित सुरक्षित रखते हुए भी गरीब युवाओं के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया. ये हमारी सरकार है जिसको अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी होने का अवसर मिला।

- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले आए दिन भ्रष्टाचार और घोटाले की खबरें हेडलाइन बनती थी. करोड़ों रुपए के घोटाले सामान्य बात थी. हमें संतोष है कि हम उस अंधकारमय स्थिति से देश को बाहर निकाल पाए.आज करप्शन की नहीं, क्रेडिबिलिटी की बात होती है. आज स्कैम की नहीं, सक्सेस स्टोरी की बात होती है.

पीएम ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी

पीएम मोदी ने संवाद से पहले देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी और कहा कि आज का दिन भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने का मौका है. प्रधानमंत्री ने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बधाई. एक ऐसा अवसर जो हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाता है. यह उन लोगों को भी मतदाता के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित करने का दिन जो अभी तक मतदाता नहीं बने हैं।

"आपके ऊपर विकसित भारत की जिम्मेदारी"

पीएम मोदी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, "यह नवमतदाता को नमन करने का कार्यक्रम है. आज राष्ट्रिय मतदाता दिवस है. आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आप सभी को एक जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है. मैं जनता हूं आपकी उम्र में किसी भी नई शुरुआत के लिए एक्साइटमेंट होती है. वोटर लिस्ट में नाम रजिस्टर होते ही लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाते हैं. कल देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. आप सबकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी. जिस तरह 1947 से पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वंत्र करने का दारोमदार था वैसे ही आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है. याद रखिएगा आपका एक वोट भारत के विकास की दिशा तय करेगा. आपका एक वोट भारत में एक स्थिर सरकार बनाएगा. आपका एक वोट अपने दम पर भारत को अंतरिक्ष में पहुंचाएगा।कार्यक्रम का संचालन बसंत राजपूत द्वारा किया गया।इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या,जिला मंत्री शशांक बादर,दीपेश विश्नोई,रोहित लाठी,जिला मिडिया प्रभारी राजू सिरोही,जिला सोशल मिडिया प्रभारी अनिल श्रीवास , सौरभ तिवारी, निलेश पालीवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं