Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हादसे के 36 घंटे बाद हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग हटाये गए

हादसे के 36 घंटे बाद हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग हटाये गए

 लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कल हुए फटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद करीब 36 घंटे बाद कलेक्टर हरदा ऋषि गर्ग को हटा दिया गया है। उन्हें उप सचिव मंत्रालय में पद पर पदस्थ किया गया है। हरदा कलेक्टर पद पर रोहित सिसोनिया, भाप्रसे, (2017), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, हरदा को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर, जिला हरदा का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। मंगलवार को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हुई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के हरदा दौरे के बाद शाम को पहले एसपी संजीव कुमार कंचन और उसके कुछ देर बार कलेक्टर ऋषि गर्ग को भी हटा दिया गया। इसके साथ ही कारखाना निरीक्षक एवं सहायक संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा नवीन कुमार बरवा को निलंबित भी कर दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ