Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में की शानदार व्यवस्था, ऑल इंडिया कबड्डी संघ के सचिव ने की जंभेश्वर युवा मंडल की तारीफ

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में की शानदार व्यवस्था, ऑल इंडिया कबड्डी संघ के सचिव ने की जंभेश्वर युवा मंडल की तारीफ


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जम्भेश्वर युवा मंडल के अध्यक्ष बलराम झूरिया ने बताया कि मध्य प्रदेश केसरी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे ऑल इंडिया कबड्डी संघ के सचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर ने जंभेश्वर युवा मंडल के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी अच्छी व्यवस्था राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी देखने को नहीं मिलती है। जो नीमगांव के इस आयोजन में है। इतनी अधिक संख्या में दर्शक उपस्थित हैं। जो बहुत ही संयम और अनुशासन के साथ कबड्डी का आनंद ले रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी अधिक भीड़ होने के बावजूद पुलिस का कोई भी जवान यहां मौजूद नहीं है।


युवा मंडल के अध्यक्ष बलराम झुरिया ने आयोजन में पधारे मध्यप्रदेश कबड्डी संघ के पदाधिकारियों , निर्णायकों ,खिलाड़ियों , प्रशिक्षकों,अतिथियों, दानदाताओं, दर्शकों एवम् सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार माना। साथ ही उन सभी कबड्डी प्रेमियो से क्षमा याचना की जो छोटे खेल मैदान कि वजह से जगह नही मिलने के कारण बिना मेच देखे वापस चले गए। बलराम झूरिया ने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय मे शासन प्रशासन खेल विभाग से सहयोग लेकर व्यवस्थाओं मे विस्तार करके और अधिक भव्य आयोजन की सौगात जिलेवासियों को देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ