युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने होगा चौपाल का आयोजन : विजय जेवल्या
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला हरदा के सभी मंडलों के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्डों में युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा जिसमें वक्ताओं द्वारा अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने कहा की युवा मोर्चा नगर पालिका, परिषदों के सभी वार्ड तथा जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक संजय शाह भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा की मनसा अनुसार युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा । जिसमें अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है केंद्र और प्रदेश सरकार से लाभान्वित युवाओं को जोड़ा जाएगा और साथ ही चौपाल के माध्यम से 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का लक्ष्य है ।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री जेवल्या ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की युवाओं के प्रति समर्पित योजना के बारे में चौपाल के माध्यम से बताया जाएगा वर्ष 2014 से ही युवाओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अधिक से अधिक मत देकर दो बार देश का प्रधानमंत्री बनाया है वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट लाने का लक्ष्य युवाओं के कंधों पर है। युवा ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है, विकसित भारत के लिए कितनी प्रबल आकांक्षा है संदेश साफ है कि जब देश के सामने कोई चुनौती होती है तो देश की जनता का भरोसा भाजपा पर होता है । श्री जेवल्या ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि कार्यकर्ता का भाजपा और कमल के प्रति समर्पण अतुल्य है सरकार का उद्देश्य एवं मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने घर-घर तक पहुंचना है
0 टिप्पणियाँ