Breaking News

नीमगांव में चल रही मध्यप्रदेश केसरी कबड्डी प्रतियोगिता में दर्शकों ने लिया रोमांचक मुकाबले का आनंद

नीमगांव में चल रही मध्यप्रदेश केसरी कबड्डी प्रतियोगिता में दर्शकों ने लिया रोमांचक मुकाबले का आनंद 


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। नीमगांव स्थित जम्भेश्वर खेल परिसर में तीन दिवसीय मध्य प्रदेश केसरी कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे और अंतिम दिन रविवार देर रात तक रोमांचक मुकाबले हुए। स्टेडिमय दर्शकों से खचाखच भर गया था। दोपहर दो बजे से लेकर देर रात तक दर्शकों ने कबड्डी के कई रोमांचक मुकाबले देखे। अभा युवा विश्नोई संगठन के प्रदेशाध्यक्ष व आयोजन समिति के सचिव सुहागमल पंवार कोषाध्यक्ष रामजीवन पवार ने बताया कि जम्भेश्वर युवा मंडल नीमगांव के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कई नामी टीमें शामिल हुई। 

पहला क्वार्टर फाइनल इंदौर वांडर्स और मस्तान क्लब डकाच्या के बीच खेला गया, जिसमें इंदौर वांडर्स ने 50 व डकाच्या टीम ने 38 पाइंड प्राप्त किए। दूसरा क्वार्टर फाइनल स्टार एकेडमी जबलपुर व विक्रम स्पोटर्स इंदौर के बीच हुआ, जिसमें जबलपुर  ने 41 व इंदौर टीम ने 40 अंक प्राप्त किए। इसी तरह तीसरा क्वार्टर फाइल आरसीसी भोपाल व जम्भेश्वर युवा मंडल नीमगांव के बीच खेला गया, जिमसें भोपाल ने 42 व नीमगांव ने 27 अंक प्राप्त किए। चौथा क्वार्टर फाइनल बीजलपुर वांडर्स व लकी वांडर्स इंदौर के बीच हुआ, जिसमें बीजलपुर ने 41 व इंदौर ने 43 अंक प्राप्त किए। इसी तरह प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल स्टार एकेडमी जबलपुर व इंदौर वांडर्स इंदौर के बीच हुआ, जिसमें जबलपुर ने 41 व इंदौर ने 39 अंक प्राप्त किए। दूसरे सेमी  फाइलन में आरसीसी भोपाल ने लकी वांडर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया हुआ। 

खबर लिखे जाने तक स्टार एकेडमी जबलपुर और आरसीसी भोपाल के मध्य शुरू नहीं हो पाया था। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को पुरस्कार वितरण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कबड्डी संघ सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर, विधायक डा आरके दोगने, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पवार, भारत केसरी पहलवान रोहित पटेल, नप अध्यक्ष टिमरनी देवेंद्र भारद्वाज, मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के अध्यक्ष आत्माराम पटेल सहित अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं