Breaking News

फटाखा फैक्ट्री विस्फोट : हादसे से पीड़ित परिवारों को सामाजिक संगठनों, संस्थाओं ने सहयोग कर लगाया मरहम

फाटाखा फैक्ट्री विस्फोट :  हादसे से पीड़ित परिवारों को  सामाजिक संगठनों, संस्थाओं ने सहयोग कर लगाया मरहम 

कम्बल, बर्तन, कपड़ो के साथ घर-गृहस्थी का दिया सामान, बच्चों को पाठ्य सामग्री ओर खिलौने 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। गत सप्ताह शहर के बैरागढ़ क्षेत्र में मगरधा रोड पर स्थित फटाखा फैक्ट्री में हुए 6 फ़रवरी को भीषण विस्फोट के मामले में हरदा जिले के घटना से पीड़ित लोगों को सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठन, मानव प्रेमी लोगों द्वारा राहत दी जा रही है । राहत प्रदान करने ओर सहयोग देने में हरदा जिले के संगठनों द्वारा घर गृहस्थी के बनाने खाने के सामान, बर्तन, कम्बल, पहनने के कपड़े, कच्चा राशन, घरेलू उपयोग के सामान, बच्चों को पाठ्य सामग्री भरपूर देकर हादसे से पीड़ित परिवारों को मरहम लगाई है । यह सब हरदा के ह्रदय नगर सही रूप में चरितार्थ करता है ।


घटना के पश्चात अभी तक दिगम्बर जैन समाज महिला मंडल, रेडक्रॉस सोसायटी, सेवा भारती संस्थान, आर एस एस, अग्रवाल समाज महिला मंडल, उड़ान संस्था, विवेकानंद कालेज स्टूडेंट, ज्ञानगंगा स्कूल बैच 2010,  फर्नीचर ग्रुप टिमरनी, अग्रवाल समाज, एक्स सर्विस मेन सोसायटी, बलाही समाज समिति, खालिद भाई मित्र मंडल, दिपक चौरे मित्र मंडल, सखी मंच सिवनी मालवा,  महाराष्ट्रीयन समाज महिला मंडल सहित अनेकों लोगों द्वारा मदद करते हुए घर गृहस्थी का सामान प्रदान किया गया । छोटे बच्चों को पुस्तक पेन कापी का भी वितरण किया गया है । इससे बच्चे अपनी पढ़ाई अच्छे से कर रहे है ।दिन भर में काफी संगठन खाद्य सामग्री के पैकेट का लगातार वितरण भी कर रहे है । जहां नगर पालिका दोनों भोजन के पैकेट वितरण कर रही है वहीं जन अभियान परिषद द्वारा भी घटना दिनांक से सतत सेवा देते हुए सभी को दोनों टाईम चाय, नाश्ता,खिचड़ी दी जा रही । 


उल्लेखनीय है कि फटाखा फैक्ट्री में 6 फ़रवरी को भीषण विस्फोट हुआ था जिसमे अब तक करीब 13 लोगो कि मौत हो गई है। हालांकि घायलों को समुचित उपचार देकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । राजस्व विभाग द्वारा भी नियमानुसार कार्यवाही कर पीडितों के खाते में राहत राशि बैंक खातों में डालि गई है । 

कोई टिप्पणी नहीं