Breaking News

तिनका सामाजिक संस्था के शीतकालीन आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

तिनका सामाजिक संस्था के शीतकालीन आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


खिलाड़ियों को टीशर्ट एवम प्रशिक्षको को ट्रैकसूट देकर किया सम्मानित

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी।  तिनका सामाजिक संस्था द्वारा शीत कालीन आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर पिछले डेढ़ माह से हरदा, भोपाल सहित 10 ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा था जिसका समापन हुआ। इस अवसर पर संस्था द्वारा बच्चो को टीशर्ट एवम प्रशिक्षको को ट्रैकशुट देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।


संस्था की सचिव मना मंडलेकर ने द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में छुपी संघर्ष की कहानियों को सामने लाना इस कार्यक्रम में प्रशिक्षिका राधिका गौर, शालिनी चौहान प्रशिक्षक विकास वर्मा , कलीराम मार्शकोले द्वारा अपनी बदलाब की कहानी सबके साथ साझा की गई ।कार्यक्रम की शुरुआत कथक नृत्यांगना  वेदिका द्वारा की गई बच्चो द्वारा बनाई गई चित्रकलाओं से मंच को सजाया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से तिनका के मार्गदर्शक आर एन स्याग भाई, सिंगर कविश सेठ मुम्बई, नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया से सत्येंद्र पांडे , दिल्ली से बिपिन कुमार ,खुदिया ग्राम सरपंच राहुल शाह पंकज तिवारी , संस्था के सदस्य मोना खरे , अनीश कहार, अनिल मल्हारे ,अनुपम संगुल्ले,  कुलदीप ढोके, शालिनी चौहान , दीपक खरे, विकास वर्मा, नन्दनी चौहान अन्य खिलाड़ी एवम प्रशिक्षक  शामिल हुए ।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं