हरदा हादसा : भाजपा की सरकार में कोई भी दोषी नहीं बचेगा....मुख्यमंत्री जी कठोर निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री - विष्णुदत्त शर्मा
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। हरदा हुए भीषण अग्नि कांड पर दुख व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी दोषी नहीं बचेगा....मुख्यमंत्री जी कठोर निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री हैं ।
यह भी कहा-
- मुख्यमंत्री जी ने एक सेकंड की देरी किए बिना काम शुरू कर दिया
- पहला काम आग पर काबू पाना, लोगों की जान बचाना, बाद में फैक्ट्री, कानूनन, अवैध जो भी होगा
- यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है....हमारे मुख्यमंत्री इस मामले में बहुत कठोर निर्णय लेने वाले मुख्यमंत्री हैं
- अगर यदि हुआ होगा जो भी इसमें जिम्मेदार होगा....वह नहीं बचेगा।
- सरकार, प्रशासन और रेस्क्यू टीम के साथ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी राहत और बचाव कार्य मे लगे।
- आज मध्य प्रदेश में हरदा में दुखद घटना हुई है.... पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं ....कुछ भाई और बहनों की दुखद मृत्यु भी हुई हैं....
- भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके प्रति बहुत संवेदना व्यक्त करता हूं ....हम सब लोग उनके साथ में दुख की घड़ी में खड़े है
- माननीय मुख्यमंत्री जी तत्काल सक्रियता के साथ और संवेदनशीलता के साथ जुट गए है...... एनडीआरएफ की टीम से लेकर के एम्स अस्पताल में व्यवस्थाएं तत्काल प्रभावी की गई है
- सरकार ने उन सारी व्यवस्थाओं को लेकर आपात बैठक माननीय मुख्यमंत्री जी ने ली है...
- भारतीय जनता पार्टी के संगठन की ओर से भी हमारे संभाग के प्रभारी और पदाधिकारी को भी तत्काल उस काम में लगाया गया है।
0 टिप्पणियाँ