कलेक्टर,एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने किया फटाखा फैक्ट्री पीड़ित परिवारों के साथ भोजन, दी जानकारी
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । फटाखा फैक्ट्री अग्नि दुर्घटना से प्रभावित पीड़ितों की व्यवस्था आई.टी.आई. शिविर में जा कर प्रति दिन जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। उनके दैनिक उपयोगी वस्तुएं, भोजन-पानी, रहन-सहन आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसकी मोनीटरिंग करते हुए कल संध्या के समय कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पीड़ितों के साथ शिविर में रात्रि भोजन भी किया गया। इस दौरान पीड़ितों को जिला प्रशासन, रेडक्रास, रोगी कल्याण, एन.जी.टी. आदेश में पारित राशि, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष से मिलने वाली सहायता राशि से अवगत कराते हुये समझाईश दी गई।
0 टिप्पणियाँ