Breaking News

मूंग फसल के लिए पानी की मोटर चालू करते समय नदी में गिरे युवक की मौत, दो घंटे बाद मिला शव

मूंग फसल के लिए पानी की मोटर चालू करते समय नदी में गिरे युवक की मौत, दो घंटे बाद मिला शव


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल किसानों के लिए जहां वरदान है वहीं आज एक किसान के लिए मौत बन गई । युवा कृषक मूंग की फसल में पानी देने के लिए नदी पर पानी कि मोटर चालू करने गया तो पैर फिसलने से नदी में गिर गया ओर तैरना नहीं आने के कारण हादसे का शिकार हो गया । रंगपंचमी को हुए हादसे से परिवार में मातम फैल गया । घटना सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम भटपुरा एवं डगांवाभट्ट के पास माचक नदी में घटित हुई । सिराली अस्पताल के पास रहने वाले कृषक शेलेंद्र पिता जगदीश गुर्जर (36) मूंग की फसल की सिंचाई के लिए नदी में लगी मोटर को चालू करने गया था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। साढ़े 3 बजे के आसपास हादसा हुआ। करीब 2 घंटे बाद शव मिला।


जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली थाना प्रभारी अमित कुमार भावसार अपने दल बल के साथ नदी पर पहुंचे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाल कर पंचनामा बनाया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराली ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि की गई।इधर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही डॉक्टर कि पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही खुलासा होगा।पुलिस ने बताया कि शव को पीएम के लिए खिरकिया अस्पताल भेज दिया गया है। उसके दो बच्चे हैं। रविवार सुबह पीएम होगा।

कोई टिप्पणी नहीं