Breaking News

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम को प्रशासन हुआ सख्त

रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम को प्रशासन हुआ सख्त

70 डम्पर अवैध भंडारण जे सी बी के माध्यम से मिट्टी मिलाकर किया नष्ट

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा।  जिले मे कलेक्टर आदित्य सिंह एवम पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन मे खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के रोकथाम की कार्यवाही निरन्तर जारी है। जिसमे जिले के विभिन्न स्थानो मे पुलिस, राजस्व एवम खनिज विभाग द्वारा कारवाई की गई है।


गत दिनांक 11/3/2024 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डम्पर जप्त कर सिविल लाइन थाना हरदा मे खड़ा किया गया है। इसके अलावा दिनांक 12/3/2024 को खनिज केअवैध/ओव्हर लोड परिवहन करते हुए पांच डम्पर एवम एक ट्रक सिविल लाइन थाना हरदा मे खडा कराए गए है । इन सभी वाहनो मे नियमानुसार कारवाई प्रस्तावित की जावेगी। पुलिस, राजस्व एवम खनिज विभाग द्वारा 12 एवम 13 मार्च को ग्राम छिपानेर मे रेत के अवैध उत्खनन से सम्बंधित स्थानो की जांच की गई जिसमे चार अलग अलग स्थानो मे कुल 70 डम्पर अवैध भंडारण पाया गया जिसे जे सी बी के माध्यम से मिट्टी मिलाकर नष्ट किया गया। जिला खनिज अधिकारी आरपी कमलेश ने बताया कि जिले मे अवैध उत्खनन एवम परिवहन के रोकथाम की कारवाई सतत जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं