Hot Posts

6/recent/ticker-posts

उत्तरप्रदेश में आयोजित अश्व दौड़ प्रतियोगिता में नीमगांव के अश्व मलंग ने मारी बाजी, मिला प्रथम पुरस्कार

उत्तरप्रदेश में आयोजित अश्व दौड़  प्रतियोगिता में नीमगांव के अश्व मलंग ने मारी बाजी, मिला प्रथम पुरस्कार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के सरावन मेले में आयोजित अश्व दौड़ प्रतियोगिता में हरदा जिले के नीमगाँव के अश्व मलंग ने बाजी मारते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है । अश्व के मालिक विनोद रामसिंग पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के विगत 200 वर्षों से सरावन मेला आयोजित किया जाता है जो शिवरात्री से होली तक चलता है । मेले में प्रति वर्ष अश्व दौड़ का आयोजन भी किया जाता है जिसमें देशभर से अश्व प्रेमी भाग लेने के लिए अपने अपने अश्व लेकर पहुंचते है । इस वर्ष आज 18 मार्च को अश्व दौड़ रखी गई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित काफी प्रदेशों के अश्व दौड़ में शामिल हुए। आज आयोजित दौड़ में नीमगांव के अश्व मलंग ने अपना परचम फहराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया ।


अश्व मलंग के प्रथम आने पर सरावन मेला प्रवन्धक प्रदुमन सिंह जूदेव (राजा सरावन) एवं जालौना विधायक विजेंद्र प्रताप सिंह ने पुरस्कार देते हुए अश्व मलंग ओर उसकी परवरिश करने वाले मालिक रामसिंह पंवार की तारीफ की। जिले में इसकी खबर लगते ही अश्व प्रेमीयों ने अश्व मंलग के मालिक विनोद रामसिंग पंवार को बधाईयां दी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ