कार बाइक दुर्घटना में मां की हुई दर्दनाक मौत, बेटे की हालत गंभीर
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । भीषण सड़क हादसे में मां बेटे हुए घायल, माँ की हुई मौत बेटा जिंदगी और मौत से जूझ रहा, प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत मार्ग पर कुंज विहार कॉलोनी निवासी उषा पति सतीश शर्मा अपने बेटे अभिषेक के साथ बाइक से पति को टिफिन देकर वापस लौट रही थी इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारी जिससे दोनों गंभीर रूप से हुए घायल।
घायल मां बेटे को घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर हालत देखते हुए दोनों को भोपाल रेफर किया गया, भोपाल ले जाते समय रास्ते में इछावर के पास गंभीर रूप से घायल उषा शर्मा का चिकित्सा वाहन में ही दुःखद निधन हो गया तो वहीं उसका पुत्र अभिषेक को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
0 टिप्पणियाँ