Breaking News

अमृतश्री कॉलेज में उघमिता जागरूकता का शिविर का हुआ आयोजन

अमृतश्री कॉलेज में उघमिता जागरूकता का शिविर का हुआ आयोजन


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । अमृतश्री कॉलेज टिमरनी, में एक दिवसीय उघमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राध्यापक आमित राव पालवे की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में मध्यप्रदेश सरकार की उघमिता विकास केंद्र (सेडमेप) से अधिकारीगण पधारे विद्यार्थियों को उघमिता से संबधित विभिन्न जानकारिया प्रदान की गई।


पंकज कुमार ने बताया की आज का समय स्वरोजगार, उघमिता एवं स्टार्टअप का है विद्यार्थियों को शासकीय  सेवा के अतिरिक्त उघमिता क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावना तलाशना चाहिए । उघमिता विभाग हरदा से पधारी जूही तिवारी ने मुख्यमंत्री उघम क्रांति योजना एवं पी.एम्. रोजगार सृजन योजना को विस्तार से बताया। इसी क्रम में ज्योति तिवारी के द्वारा भी आत्मनिर्भर होकर रोजगार को प्रोत्साहन देने की बात कही। इस कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक अरविन्द गुर्जर ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के 60 विद्यार्थी उपस्थित रहे । महाविद्यालय स्टाफ से शैलेश मेहरा, बद्रीप्रसाद यादव उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं