Breaking News

विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन नीमगांव में 14 अप्रैल को...

विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन नीमगांव में 14 अप्रैल को...

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कृषक बाहुल्य हरदा जिले में कृषि से जुड़े विषयों पर किये जाने वाले आयोजनों में किसानों की रुचि काफी रहती है । इसी क्रम में विशाल बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 अप्रैल को अमृतादेवी खेल परिसर नीमगाव में गीला बिश्नोई परिवार द्वारा किया जा रहा है। 


बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के आयोजक पूनम गीला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में चार मुख्य पुरूस्कार रखें गये है जिसमें प्रथम पुरस्कार 25000/-रू, दूसरा पुरस्कार 21000/-रु., तृतीय पुरस्कार 15000/-रू., चतुर्थ पुरस्कार 11000/-रू. रखा गया है । बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता के उद्‌घाटनकर्ता रामेश्वर बिश्नोई, हजारीलाल गिला, श्यामलाल गिला, रामलालजी, गोविंद जी, पलकरामजी गीला रहेंगे । इनाम वितरण- शान्तीलाल बिश्नोई (तहसीलदार मण्डला), पुरषोत्तम गीला (पुलिस आर. आई.), रामसुख गीला, सुभाष गीला द्वारा किया जावेगा। प्रतियोगिता मे एंट्री फीस 1500रुपए रखी गई है।

प्रतियोगिता में रेफ्री (विसील मास्टर) राधेश्याम गोदारा कड़ोला, श्याम भाई नाकाखपतरा, पुनम गीला नीमगांव बनाये गये है।निर्णायक गण सुंदर लाल, महेश गीला, मुकेश गीला, मोहनलाल गीला, रामभरोस गीला, नेमीचंद गीला, रामबिलास (छोटू) गीला है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंच संचालन जुल्लफुकार गाडरवाड़ा चिचली, राजेश गोदारा, सुहागमल पवांर, बृज मोहन जाणी, शुभम गीला, पवन गीला, अभिषेक गीला, ब्रजमोहन गीला (सरपंच), परमानंद गीला कायागांव, हरिशंकर गीला, अशोक गीला, शरजी गीला राम गीला दिनेश गीला, उमाशंकर गीला, राचीन गीला, नीलेश गीला,व्यवस्थापक रमन काका, कपिल, रामकृष्ण, योगेश, संदीप, सिध्दार्थ, पंकज, विष्णु, रामकृष्णा (भय), प्रबल, विशाल, शुभम (छोटा), अभिषेक, केशव बिश्नोई द्वारा सहयोग प्रदान किया जायेगा ।



कोई टिप्पणी नहीं