Breaking News

डबल मर्डर केश के सभी 6 आरोपी हुए गिरफ्तार, मामले का किया पुलिस ने खुलासा

डबल मर्डर केश के सभी 6 आरोपी हुए गिरफ्तार, मामले का किया पुलिस ने खुलासा  


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सर्थक जैन)जिला मुख्यालय के समीप तीन दिन पहले घटित हुए लाठी से पीट पीट कर दोहरे हत्याकांड के सभी 6 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है दो आरोपी कल ही पकड़ लिए गये थे बाकी फरार 4 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे तथा उप पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि 02 मार्च 2024 की दरम्यानी रात में रन्हाई रोड डबलफाटक  के पास सुबह शैतान सिंह तथा शहीद शाह की हत्या मोटर सायकल से कट मारने की बात पर हुये विवाद के बाद आरोपी शेख युनुस उर्फ कटटू गौतम उर्फ गुड्डु बंगाली, अमन गौर, पर्व नागवंशी, आदर्श बिराडे तथा जगदीश बंजारा द्वारा की गई थी। 


फरियादिया शहनाज बी की रिपोर्ट पर धारा 302,201,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा अलग-अलग टीमो का गठन किया गया था। कार्यवाही की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री प्रजापति ने बताया कि दिनांक 3 मार्च 2024 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति डबल फाटक के आगे खाली मैदान में मृत अवस्था में पड़ा है, जिसकी तस्दीक हेतु थाना प्रभारी एआर खान स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुँचे । वहां मृत व्यक्ति की पहचान शैतान सिंह कलम के रूप में हुई तथा एक व्यक्ति के घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय हरदा में भर्ती होकर मृत होने की सूचना प्राप्त हुई।


दोनो घटनाओं कि बारिकी से जॉच करने पर मामला हत्या का होना पाया गया। मृतक शहीद खान की पत्नि शहनाज बी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया। आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमो द्वारा आरोपियों की धडपकड की गई। आरोपी शेख युनुस उर्फ कटटू पिता शेख मुबीन उम्र 28 साल निवासी बंगाली कॉलोनी हरदा ,गौतम उर्फ गुड्डु बंगाली पिता गणेश चन्द्र राय उम्र 24 साल निवासी कॉली मंदिर के पीछे बंगाली कॉलोनी हरदा, अमन गौर पिता रामदयाल गौर उम्र 26 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास सादानी कम्पाउंड हरदा, पर्व नागवंशी पिता उदय कुमार नागवंशी उम्र 19 साल निवासी कमला श्री लॉज के पास चौबे कॉलोनी हरदा, आदर्श बिराडे तथा जगदीश बंजारा पिता सीताराम पवार उम्र 38 साल निवासी रन्हाईकंला रोड बंगाली कॉलोनी हरदा द्वारा घटना में प्रयुक्त लकडी के डंडे जप्त किये गये तथा आरोपी शेख युनुस के पास घटना के समय मौजूद देशी पिस्टल व घटना करने के बाद फरार होने में उपयोग किये वाहन दो मोटर सायकल जप्त की गई।

कोई टिप्पणी नहीं