वनांचल में हुआ रंगपंचमी के अवसर पर दो दिवसीय जनजातीय कोरकू नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी । वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत रातामाटी तहसील रहटगांव जिला हरदा में रंग पंचमी के अवसर पर दो दिवसीय जनजातीय कोरकू नृत्य (गदली , सुसून) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसमें खंडवा , बैतूल और हरदा जिले के कलाकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर राहुल पांसे ने बताया प्रतिवर्ष रंग पंचमी के पावन पर्व पर आदिवासी वेशभूषा में पूर्ण रीति रिवाज के साथ गांव के देवी,देवताओं की पूजा की जाती है तथा शाम को होली दहन के साथ आंचलिक परंपरानुसार रंग गुलाल लगाकर रंगपंचमी त्यौहार मनाते हैं।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कायदा सतीश इवने द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित युवा साथियों को शिक्षा,स्वास्थ, स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया और बताया कि हमारे आदिवासी कलाकारों ने गदली सुसून प्रतियोगिता में आदिवासी गानों को बांसुरी की धुन में बजाकर व ढोलक,टिमकी,मंजीरा आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ हमारी संस्कृति को बचाए रखा है।यह हमारे लिए गौरव की बात है।
रातामाटी सरपंच खुड्डा भुसारे जी ने बताया इस प्रतियोगिता में आठ मंडलियों ने भाग लिए थे, जिसमें प्रथम पुरूस्कार सरदार गंजनसिंह मंडल खुमीनढाना चिखली जिला बैतूल द्वितीय पुरस्कार राधा कृष्ण मंडल बागड़ा जिला खण्डवा तृतीय पुरस्कार कांति शिवा बालिका मंडल बाटला खुर्द जिला बैतूल चतुर्थ पुरस्कार श्री मुठवा बाबा मंडल भोजूढाना जिला हरदा पांचवां पुरस्कार राधा रानी मंडल बिक्रमपुर जिला खण्डवा छटवां पुरस्कार राधा कृष्ण मंडल गुरुवा जिला बैतूल सातवां पुरस्कार राधा कृष्ण मंडल केकड़या जिला खण्डवा तथा आठवां पुरुस्कार शिवशक्ति मंडल जिरपा जिला हरदा ने प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में बिटिया, जूनापानी, कास्मारखडी, जड़िया, पिपरिया आदि गांवों से लोग एकत्रित हुए थे। इस दौरान पूर्व सरपंच बाबूलाल पांसे,अजब सिंह, श्यामलाल भुसारे,लखन पांसे,गुलाब कास्दे, नंदराम पांसे,बिहारी धुर्वे सहित गांव के वरिष्ठ गण माता, बहनें और युवा साथी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ