ताला तोड़कर नहर का गेट खोलने का प्रयास करने वाले आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। जल संसाधन विभाग टिमरनी के चौकीदार दयाराम यदुवंशी ने टिमरनी थाने में पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराई है कि बुधवार को मोटरसाइकिल से 6- 7 अज्ञात आरोपी आए और उसके शासकीय कार्यालय से ताला तोड़कर चाबी निकाल ली और नहर का गेट ग्राम बघवाड तरफ खोलने लगे। चौकीदार द्वारा मना करने पर उन्होंने गालियां दी, जिस पर टिमरनी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 294, 427 और धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है ।
0 टिप्पणियाँ