पटवारी बेटे और मां ने की घर में फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस को पारिवारिक विवाद का अंदेशा
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मां-बेटे ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी पर लटके मिले। बेटा पटवारी भर्ती परीक्षा क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग पर था। मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें क्या लिखा है, पुलिस ने फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है।
ब्यावरा सिटी पुलिस ने बताया कि शिवाजी मार्ग पर तीन मंजिला मकान में दिलीप सोनी और उनके छोटे भाई हेमंत सोनी के परिवार एक साथ रहते हैं। दोनों भाई चांदी के गहनों की मरम्मत का काम करते हैं। मंगलवार सुबह इसी मकान की तीसरी मंजिल पर हेमंत के इकलौते बेटे हरिओम सोनी (22) ने मां रीता सोनी (50) के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने कहा, 'बड़े भाई दिलीप की पत्नी सूख रहे कपड़े उठाने के लिए दोपहर में छत पर गई। सीढ़ियों से गुजरने के दौरान रोशनदान से दो रस्सियां लटकती दिखीं। उसने कमरे में झांका तो मां-बेटे के शव फांसी से लटकते दिखे। उसने आवाज देकर परिजन को बुलाया। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।'
पुलिस ने कहा- पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा
थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया, 'हेमंत और उनके बड़े भाई दिलीप सोनी मकान के प्रथम तल पर संयुक्त दुकान में काम करते हैं। दूसरी और तीसरी मंजिल पर दोनों भाइयों का संयुक्त परिवार रहता है। प्राथमिक तौर पर पारिवारिक विवाद का मामला दिख रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।'
0 टिप्पणियाँ