Breaking News

पति ने मोबाईल चलाने से मना किया तो पत्नी ने पीया कीटनाशक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पति ने मोबाईल चलाने से मना किया तो पत्नी ने पीया कीटनाशक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती 


लोकमतचक्र डॉट  कॉम। 

हरदा। बच्चों ओर युवाओं को जहां मोबाइल की लत लग गई है तो वहीं महिलाओं में भी मोबाइल एक रोग कि तरह फैल रहा है। जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम ढोलगांव में आज सुबह पति- पत्नी के बीच मोबाइल चलाने की बात को लेकर हुआ विवाद विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा पी ली। महिला कि स्थिति गंभीर होने पर उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा जिले की छनेरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम छीरपुरा निवासी राजेश निहाल अपनी पत्नी लक्ष्मीबाई के साथ ग्राम ढोलगांव में किसान के खेत पर मूंग फसल में सिंचाई का ठेका लेकर वहां रह रहा है। उसकी पत्नी सुबह मोबाइल चला रही थी उसे मना किया गया इस दौरान गाली गलौज के साथ दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस पर गुस्से में आकर पत्नी ने मोबाइल फोड़ दिया, और कीटनाशक दवा पी ली जब उसका पति खेत से अपनी टपरी पर आया तब लक्ष्मीबाई उम्र 20 वर्ष की हालत खराब देख उसे  शासकीय हॉस्पिटल लेकर आया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला संज्ञान लेकर मर्ग कायम किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं