Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी जी की सभा रहेगी ऐतिहासिक, एक लाख से ज्यादा लोग आयेंगे : पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल

प्रधानमंत्री मोदी जी की सभा रहेगी ऐतिहासिक, एक लाख से ज्यादा लोग आयेंगे : पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल 


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)।  विश्व के लोकप्रिय नेता, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 24 अप्रैल को हृदय नगरी हरदा पधार रहे हैं। इस सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल से निमंत्रण देते हुए उन्हे मोदी जी से रूबरू कराने के लिए सभा स्थल पर जायेंगे । मोदी जी की सभा हरदा में एतिहासिक होगी जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। उक्त बातें पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज भाजपा कार्यालय कमल कुंज में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।


पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी प्रथम बार हरदा पधार रहे हैं। विश्व के कई देश पलक पावड़े बिछाकर मोदी जी का स्वागत करते हैं और हमारे लिए गौरव का पल है कि ऐसे नेता हम सबको अपना उद्बोधन देने हेतु हमारे बीच पधार रहे हैं। प्रत्येक बूथ से अधिकतम कार्यकर्ता एवं जनता मोदी जी को सुनने के लिए आये इसके लिए कार्यकर्ता प्रयास करेंगे। श्रीराम  पटेल ने कहा कि इस ऐतिहासिक सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता तन-मन से जुटे हुए है । प्रेस वार्ता में टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेड़िया, जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, आईटी प्रभारी दीपक नेमा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं