घोटालेबाज CMHO और ADM सहित 13 के खिलाफ EOW रीवा ने जाँच कर की FIR
68 रुपए कीमत वाली आरएफ किट 4156 रुपए में और 10999 रुपए में मिलने वाले जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को 16900 रुपए में खरीद कर किया गया घोटाला
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। घोटालेबाजों ने 14 उपकरणों की खरीदी मप्र पब्लिक हेल्थ कार्पोरेशन ने अप्रूव्ड रेट से कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदी। मामले कि जांच कर EOW रीवा ने घोटालेबाज CMHO और ADM सहित 13 के खिलाफ FIR दर्ज कि है । यह खुलासा अनूपपुर में साल 2019 से 2022 के बीच खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत खरीदे गए 7 करोड़ के 778 उपकरणों की जांच में हुआ है। जिसमें 68 रुपए कीमत वाली आरएफ किट 4156 रुपए में और 10999 रुपए में मिलने वाले जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को 16900 रुपए में खरीद कर किया गया घोटाला।
इन उपकरणों की खरीदी के ऑर्डर भोपाल के गौतम नगर में रहने वाली पिता-पुत्र और बहुओं की 3 फर्म ने सप्लाई किए वहीं, एक उपकरण की खरीदी कटनी की फर्म से की गई। EOW रीवा ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन CMHO और ADM सहित 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। रीवा EOW की जांच में खुलासा हुआ कि मेसर्स सिन्को इंडिया लिमिटेड इंदौर, मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड और अनुसेल्स कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड से 13 प्रकार के उपकरणों की खरीदी की गई। तीनों ही फर्म के संचालक भोपाल के गौतम नगर में रहते हैं। साथ ही फर्म के संचालकों का आपस में रिश्ता पिता-पुत्र और पुत्रवधु (बहू) का है।
1.डॉ. बीडी सोनवानी, तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अनूपपुर
2. रामखेलावन पटेल, तत्कालीन स्टोर कीपर, कार्यालय CMHO, अनुपपुर
3. महेश कुमार दीक्षित, तत्कालीन लेखापाल कार्यालय / CMHO जिला अनूपपुर
4. बीडी सिंह, तत्कालीन एडीएम अनूपपुर
5.डॉ. एसआर परस्ते, तत्कालीन सिविल सर्जन/ अनूपपुर मप्र एवं अध्यक्ष क्रय समिति जिला चिकित्सालय, अनूपपुर
6.डॉ. बीपी शुक्ला मेडिकल विशेषज्ञ एवं बीएमओ / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जैतहरी जिला अनूपपुर एवं, सदस्य क्रय समिति, अनुपपुर
7. डॉ. डीके कोरी, निश्चेतना विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय/अनूपपुर एवं सदस्य क्रय समिति, अनुपपुर
8. डॉ. मोहन सिंह, श्याम मेडिकल एवं सदस्य क्रय समिति, अनुपपुर
9. सुनैना तिवारी, डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल्स प्राइवेट, गौतम नगर भोपाल
10. जितेंद्र तिवारी, डायरेक्टर मेसर्स साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड, गौतम नगर भोपाल
11. अनुजा तिवारी, गौतम नगर, भोपाल
12. शैलेंद्र तिवारी, गौतम नगर, भोपाल
13. महेश बाबू शर्मा, गौतम नगर, भोपाल
0 टिप्पणियाँ