Breaking News

मदिरा के अवैध परिवहन में लिप्त 2 वाहन राजसात, मदिरा के अवैध विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध की गई कार्यवाही

मदिरा के अवैध परिवहन में लिप्त 2 वाहन राजसात, मदिरा के अवैध विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध की गई कार्यवाही


हरदा । जिले में मदिरा के अवैध परिवहन में लिप्त 2 वाहनों को राजसात करने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आदित्य सिंह ने मंगलवार को जारी किए है। जिला आबकारी अधिकारी रितेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत थाना हंडिया द्वारा जप्त वाहन मारूति सुजुकी कार क्रमांक एमपी 09 सीसी 4237 तथा थाना सिविल लाइन हरदा द्वारा जप्त वाहन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 47 एम जे 1278 जप्त की गई थी। इन दोनों वाहनों को राजसात करने के आदेश कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों राजसात वाहनों की अनुमानित कीमत 3 लाख 35 हजार रूपये है।

मदिरा के अवैध विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध की गई  

जिला आबकारी अधिकारी श्री लाल ने बताया कि बुधवार को आबकारी विभाग के दल ने मदिरा के अवैध विक्रय, संग्रहण व परिवहन की रोकथाम के लिये कार्यवाही की। आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के टंकी मोहल्ला, पीलियाखाल, दूध डेरी मोहल्ला, सरदार मोहल्ला, वार्ड नम्बर 32 में दबिश देकर कुल 41 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 960 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर 6 प्रकरण दर्ज किये। जप्त किये मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 104200 रूपये है।

कोई टिप्पणी नहीं