Breaking News

कृषि विभाग के निरीक्षण दल ने खाद और बीज के सैंपल लिए

कृषि विभाग के निरीक्षण दल ने खाद और बीज के सैंपल लिए

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। आगामी खरीफ वर्ष 2024 में कृषको को उच्च गुणवत्ता युक्त बीज एवं उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग के दल जिले के बीज एवं उर्वरक विक्रेताओ के विक्रय तथा भण्डारण प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रभारी उपसंचालक कृषि संजय यादव ने बताया कि बुधवार को निरीक्षण दल ने हरदा विकासखंड के उर्वरक विक्रेता मंगलम फ़र्टिलाइज़र हरदा, माँ रेवा एग्रो एजेंसी हरदा, सावरिया कृषि सेवा केंद्र नकवाडा, माँ नर्मदा कृषि सेवा केंद्र मगरधा के विक्रय एवं भंडारण प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया तथा उर्वरक और बीज के सैंपल लिए। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के सम्बन्ध में संबंधित दुकानदारों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। प्रयोगशाला से खाद बीज के सैंपल के संबंध में विश्लेषण परिणाम प्राप्त होने के पश्चात आगामी कार्यवाही की जावेगी।


कोई टिप्पणी नहीं