Breaking News

विस्फोटक पदार्थ खाने से एक गाय की दर्दनाक मौत, कहाँ से आया विस्फोटक...?

विस्फोटक पदार्थ खाने से एक गाय की दर्दनाक मौत, कहाँ से आया विस्फोटक...? 


प्रशासन की लापरवाही भविष्य में बड़ी घटना का कारण ना बन जाये 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी (संदीप अग्रवाल)। नगर के वार्ड क्रमांक 2 में विस्फोटक पदार्थ खाने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार डेयरी संचालक किसान रामकृष्ण चौधरी मवेशियों को लेकर अपने खेत पर जा रहा था इस दौरान वार्ड क्रमांक 2 के पास पोखरनी मार्ग पर उसकी एक गाय ने रास्ते में पड़े कूड़े के ढेर से कुछ खाया जिससे गाय के मुंह में विस्फोट हुआ, जिससे उसका जबड़ा फट गया ओर मुंह से धुआं उठने लगा ,पास से गुजर रहे लोगों ने मवेशी पालक को जानकारी दी । 


घायल अवस्था में गाय को किसान अपने घर लेकर आया ,पार्षद गुलशन चौरसिया एवं पार्षद सुनील दुबे को किसान ने घटना की जानकारी दी तब मौके पर राजस्व पुलिस एवं पशु चिकित्सक का दल पहुंचा। काफी देर पशु चिकित्सक के द्वारा गंभीर रूप से घायल गाय का इलाज किया गया लेकिन इलाज के दौरान गाय ने दम तोड़ दिया। किसान का कहना है की क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ कहां से आया और खुले में कैसा पड़ा इसकी भी जांच की जानी चाहिए ओर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाना चाहिए। अंदेशा है की सूअर मार बम का उपयोग क्षेत्र में लोग करते हैं जिनकी लापरवाही के चलते यह घटना हुई भविष्य में भी प्रशासन की लापरवाही के चलते अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ का उपयोग करने वाले लोगों के कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। पार्षद सुनील दुबे ने जांच की मांग की। मौके पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किसान की मदद करते हुए मृत गाय के शव को सुरक्षित स्थान पर दफनाया।

कोई टिप्पणी नहीं