Breaking News

बाईक चोर को बैतूल से किया पुलिस ने गिरफ्तार

बाईक चोर को बैतूल से किया पुलिस ने गिरफ्तार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी। गत माह नगर से चोरी हुई बाईक के चोर को टिमरनी पुलिस ने सक्रियता से जांच कर बैतूल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी रोहित को जप्त मोटर साइकिल के साथ थाना टिमरनी लाया गया जिसे  न्यायालय पेश किया गया जहां से कोई जेल भेजा गया ।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी थाना टिमरनी ने बताया कि दिनांक 23/03/2024 को फरियादी आकाश पालीवाल निवासी टिमरनी द्वारा रिपोर्ट किया की मेरे  घर के बगल में खड़ी मेरी मोटरसाइकिल न्यू tvs apache 160 R को रात में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है, जिसकी  रिपोर्ट पर थाना टिमरनी में अपराध क्रमाक 152/24 धारा 379 भादवि का  कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पीएसटीएन डाटा ,वीडियो फुटेज के आधार  पर अज्ञात आरोपी की तलास पतरसी की पीएसटीएन डाटा में घटना समय में  एक संदिग्ध नंबर पाया गया जिसका लोकेशन बैतूल आना पाया गया। लोकेशन के आधार पर थाना टिमरनी से तत्काल एक टीम बैतूल रवाना की गई संदिग्ध नंबर के लोकेशन एवम cafe अनुसार संदिग्ध मोबाइल नंबर के  उपयोगकर्ता को अभिरछा में लेकर पूछताछ किया जिसने पहले हिला हवाली करते हुए दोस्त फरहान खान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया । जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम  रोहित बंदेबार पिता राजू बंदेवार उम्र 19 साल निवासी ट्रेनिंग सेंटर बैतूल बाजार को होना बताया एवम चोरी गई  मोटरसाइकिल का पूछने पर दोस्त के घर के पीछे छिपाना बताया। जिससे  बैतूल बाजार से मोटर साइकिल न्यू tvs Apache 160 rtr बैतूल बाजार से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

प्रकरण का अन्य आरोपी फरहान खान अन्य चोरी के प्रकरण में किशोर जेल बैतूल में बंद होना पाया गया, बाद आरोपी रोहित को जप्त मोटर साइकिल के साथ थाना टिमरनी लाया गया जिसे  न्यायालय पेश किया गया ।विशेष भूमिका निरीक्षक सुशील पटेल, प्रधान 100 आरक्षक प्रदीप रघुवंशी,प्रधान आरक्षक 128 राजेश गुर्जर ,आरक्षक 275 महेंद्र रघुवंशी,सायबर आरक्षक 308 कमलेश परिहार की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं