Breaking News

टिमरनी जनपद पंचायत के ग्राम गोहटी मे किया जा रहा है प्राचीन जलस्त्रोतों का पुनरुद्धार

टिमरनी जनपद पंचायत के ग्राम गोहटी मे किया जा रहा है प्राचीन जलस्त्रोतों का पुनरुद्धार


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

रहटगांव । तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पाटिया कुआं में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम गोहटी की प्राचीन बावड़ी पर ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों के सहयोग से श्रमदान कर बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है, जिससे कि आगामी समय में वर्षा ऋतु के दौरान इस बावड़ी में पानी एकत्रित हो और ग्राम का जल स्तर बढाने मे उपयोगी सिद्ध हो।


उक्त कार्य होने से ग्राम के युवाओं मे काफी उत्साह है क्योंकि ये युवा बहुत दिनों से इस बाबडी के जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत थे,ग्राम के समाजसेवी भोजूसिंह धुर्वे, युवा नानकराम ने म. प्र. शासन द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से सतत किए जा रहे जल संरक्षण संबंधी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की जलसंरक्षण एवं संवर्धन के इन कार्यों से तथा प्राचीन जलस्त्रोतों के उचित संरक्षण एवं रखरखाव से निश्चित ही ग्राम के जलस्तर मे वृद्धि होगी। ओर हम सभी ग्रामवासी निरतंर श्रमदान कर अपने ग्राम का जलस्तर बढाने का प्रयास करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं