Breaking News

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया हरदा जिले में

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया हरदा जिले में

समस्त शासकीय कार्यालयों सहित नेहरू स्टेडियम, जिला पंचायत में शान से फहराया तिरंगा


हरदा
- जिले में राष्ट्रीय पर्व 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों सहित नेहरू स्टेडियम, जिला पंचायत में शान से तिरंगा फहराया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्‍य अतिथि कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री मध्‍यप्रदेश शासन श्री कमल पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। 

समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के तत्काल बाद राष्ट्रीय गान की धुन बजाई गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल के साथ परेड निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा अनेकता में एकता के प्रतीक स्वरूप रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आकाश में छोड़े गए। तदुपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश की जनता के नाम जारी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया। अपने संदेश में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस बल द्वारा हर्ष फायर किए गए। 

नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्‍यक्ष जिला पंचायत हरदा श्रीमती कोमल सुदीप पटेल, नपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन, उपाध्‍यक्ष जनपद पंचायत खिरकिया श्री सुदीप पटेल, उपाध्‍यक्ष नगर पालिका हरदा श्री दीपक शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शशीकला चंद्रा, कलेक्‍टर श्री संजय गुप्‍ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राम कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल, डीएफओ श्री नरेश दौहरे, अपर कलेक्टर श्री जे.पी. सैयाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्रसिंह वर्धमान, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल पटेल ने किया ध्वजारोहण

हरदा। जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कोमल सुदीप पटेल के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में जिले की  समस्त जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत परिसर में स्व सहायता समूह के द्वारा बनाई गई झांकी का अवलोकन किया। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान किया इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीष  निशोद, जनपद पंचायत   खिरकिया के उपाध्यक्ष श्री सुदीप पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित जिला पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

’गणतंत्र दिवस’समारोह का जिला न्यायालय में हुआ आयोजन

हरदा। जिला न्यायालय प्रांगण हरदा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 08:00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला न्यायालय हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश श्रीमान प्रकाश चंद्रा, विशेष न्यायाधीश श्रीमान एस.के. जोशी, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री के.एन. सिंह तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य तथा तृतीय अपर जिला न्यायाधीश श्री डी.के. दांगी तथाद्वितीय अपर जिला न्यायाधीश श्री अरूण श्रीवास्तव एवं समस्त न्यायाधीशगण तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंहएवं अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ हरदा श्री बी.के. पाटिल एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीगण सहित अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिला जेल में अनुविभागीय अधिकारी ने किया ध्‍वजारोहण

हरदा। उप अधीक्षक, जिला जेल हरदा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रात: 8 बजे एसडीएम हरदा सुश्री श्रुति अग्रवाल द्वारा राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराकर सलामी दी गई एवं परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री राजनंदनी, जेल उप अधीक्षक श्री एम.एस. रावत साथ में थे। ध्‍वजारोहण पश्‍चात एसडीएम सुश्री श्रु‍ति अग्रवाल द्वारा बंदियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी गई एवं संबोधित किया गया तथा मिठाई बॉंटी गई। बंदियों द्वारा कार्यक्रम में देश भक्ति के गीत गाए।

कोई टिप्पणी नहीं