Breaking News

वैश्य महासम्मेलन की बैठक आयोजित

वैश्य महासम्मेलन की बैठक आयोजित 

कैलेंडर का वितरण कर किया तहसील कार्यकारिणी का गठन 


हंडिया
- हरदा जिले की हंडिया तहसील में आज तहसील ईकाई की बैठक का आयोजन किया गया । वैश्य महासम्मेलन की तहसील इकाई के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के निवास पर आयोजित बैठक में वैश्य महासम्मेलन के सामाजिक कैलेंडर का वितरण कर तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया। 

उक्त जानकारी देते हुए तहसील अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि बैठक में हरदा से जिला प्रभारी श्री केशव बंसल एवं महामंत्री व हंडिया तहसील प्रभारी अरुण कुमार जैन उपस्थित रहे। इस दौरान तहसील हंडिया की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया एवं कैलेंडर वितरित किए गए। सर्वसहमति से गठित नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल नयापुरा वाले, महामंत्री अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल मनोनीत किए गए। नवीन कार्यकारिणी गठन पर समाजजनों ओर जिला सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों को बधाइयां देते हुए वैश्य महासम्मेलन के कार्यों में सक्रिय रहने का आव्हान किया।

कोई टिप्पणी नहीं