Breaking News

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिले के 5983 कृ‍षकों के खाते में राशि रूपये 1 करोड़ 19 लाख 66 हजार का किया गया अंतरण, राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का हुआ लाईव प्रसारण


हरदा
- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आज शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में किया गया। कार्यक्रम में अध्‍यक्ष नगर पालिका श्री सुरेन्‍द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री जे.पी. सैयाम सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के 5983 कृ‍षकों के खातों में राशि रूपये 1 करोड़ 19 लाख 66 हजार अंतरित की गई।

कार्यक्रम में अध्‍यक्ष नगर पालिका हरदा श्री सुरेन्‍द्र जैन ने संबोधित करते हुए शासन की जनहितैशी योजनाओं एवं मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना की जानकारी प्रदान की। उन्‍होने कहा कृषि मंत्री श्री पटेल के आग्रह पर शासन द्वारा चना खरीदी पहले करने का निर्णय लिया गया है। पूरे भारत में हरदा जिला भू- अधिकार सर्वे में पहला जिला बनेगा। मध्‍यप्रदेश सरकार हर वर्ग के लिये कार्य कर रही है। उन्‍होने कहा कि हमें पारम्‍परिक कृषि से लाभ की कृषि की ओर जाना है।

सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना शासन की एक महत्‍वपूर्ण योजना है, इससे किसान आत्‍मनिर्भर बनेंगे। उन्‍होने कहा कि हमें खेती को लाभ का धन्‍धा बनाना है। किसान मजबूत होगा, तो देश मजबूत होगा इसलिये शासन द्वारा किसान हितैशी योजनाऍं चलाई जा रही है। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक कृषि उपज मण्‍डी हरदा श्री राजेन्‍द्र पारे द्वारा किया गया।  

जिला स्‍तरीय कार्यक्र में सागर में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्‍यम से देखा गया। सागर जिले में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के 20 लाख किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 400 करोड़ राशि एक क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की।

कोई टिप्पणी नहीं