Breaking News

पंचबालयति मंदिर द्वार साख स्थापना एवं वेदी का हुआ शिलान्यास

पंचबालयति मंदिर द्वार साख स्थापना एवं वेदी का हुआ शिलान्यास 


हरदा
।  आज संत शिरोमणि आचार्य गुरु विद्यासागर जी महाराज और नो अन्य मुनि महाराज  के  सानिध्य में सिद्धोदय सिध्द क्षेत्र नेमावर में नवनिर्मित पंच बालयती मंदिर द्वार साख एंव वेदी का शिलान्यास राजा भैया सूरत तथा संदेश जैन जबलपुर एवं मनीष जैन विलासपुर द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में ब्रह्मचारी अनिल भैया द्वारा मंत्रोच्चार कार्यक्रम को संपन्न कराया  । 

वेदी के शिलान्यास में  पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के माध्यम से शिलाएं स्थापित की  गई , इसके साथ ही मुख्य मंदिर में वेदी बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा। सिद्ध क्षेत्र में  पंच बालयती मंदिर मुख्य मंदिर है जिसमें पांच बालयति भगवान की वेदियां  और मूर्तियां स्थापित होंगी। आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के ट्रस्टी गण हरदा, नेमावर और खातेगांव के  हजारों श्रद्धालु और  बाहर से पधारे  भक्त गणों के द्वारा  इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

आचार्यश्री का नवनिर्मित संत निवास मेंं प्रथम आगमन पर दिया आर्शीवचन 

आयोजित कार्यक्रम के दौरान आचार्य श्री का नवनिर्मित संत निवास में भी प्रथम बार आगमन हुआ । सिद्वोदय सिद्व क्षेत्र नेमावर में स्थित नर्मदा नदी के किनारे पर यह भव्य संत निवास जैसलमेर के पीले पत्थरों से निर्मित हुआ है जिसमें प्रवेश करते ही दिव्य अनुभूति होती है । आचार्य श्री ने अपने प्रवचन में  सभी  भक्तजनों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि वह बहुत ही  सौभाग्यशाली होते हैं जो ऐसे मांगलिक अवसरों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं । सभी श्रावक यदि प्रयास करेंगे तो शीघ्र ही यहां भव्य पंचकल्याणक कार्यक्रम भी आयोजित होगा।।

क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संजय जैन मैक्स उपाध्यक्ष सुरेश काला कोषाध्यक्ष महेंद्र अजमेरा निर्माण समिति के ट्रस्टी सुरेन्द्र जैन,अनुप जैन बजाज,सरंक्षक राजा जैन और हजारों श्रद्धालुओं की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं