गुर्जर रेवाश्रम हण्डिया में शिवरात्रि की तैयारी जोरों पर
गुर्जर रेवाश्रम हण्डिया में शिवरात्रि की तैयारी जोरों पर
महाशिवरात्रि पर होगा रुद्राभिषेक
हरदा। श्री देवनारायण मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग का महाशिवरात्रि को रूद्राभिषेक प्रकाण्ड पंडितों द्वारा संपन्न कराया जायेगा। जिसकी तैयारी हेतु आज समाज के युवाओं ने मंदिर परिसर की साफ सफाई की एवं मंदिर में विद्युत साज सज्जा के विषय में योजना बनाई है।
गुर्जर समाज के महासचिव अशोक गुर्जर ने बताया कि शिवरात्रि को पूरे दिन रात मंदिर खुला रहेगा एवं अभिषेक कार्यक्रम चलता रहेगा। समाज के जो भी जोड़े रूद्राभिषेक में भागीदारी करना चाहते है वहां उपवास की फलहारी और रात्रि विश्राम की व्यवस्था मंदिर परिसर के ही कक्षों में समिति द्वारा की जा रही है।
आज श्रमदान में हरदा से सुनील भायरे, ओमंकारदास सैमरे, हण्डिया के साथ ही सूरज खोरे पानतलाई ,विशाल छापरे उड़ा, धीरज बांके उड़ा ,निखिल खोरे पानतलाई, रोहन पाटिल कुकराबद, प्रदुम्न दुगाया उड़ा, रमन गुर्जर बरुड़घाट, हरि गुर्जर रन्हाई, बंटी गुर्जर चारखेड़ा आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं