Breaking News

4 लाख कर्मचारियों के NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) खाते में सरकार अब 10 के बजाय 14 % करेगी जमा

4 लाख कर्मचारियों के NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) खाते में सरकार अब 10 के बजाय 14 % करेगी जमा

लोकमतचक्र.कॉम।

इस तरह कर्मचारी के पेंशन फंड में हर महीने 24 फीसदी राशि जमा होगी। सरकार द्वारा 4 फीसदी अंश बढ़ाए जाने से हर साल 576 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। इस योजना में शिक्षक संवर्ग के समस्त शिक्षक और 1 जनवरी 2005 के बाद सेवा में आए सभी कर्मचारी शामिल होंगे। इससे कर्मचारियों को जहां न्यूनतम हर महीने 1200 रुपए तो अधिकारियों को 4800 रुपए तक का फायदा होगा। केंद्र सरकार राष्ट्रीय पेंशन योजना में आने वाले कर्मचारियों के पेंशन फंड में जुलाई 2019 से 4 फीसदी ज्यादा अंश जमा कर रही थी। प्रदेश में अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को इसका फायदा पहले से मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं