Breaking News

कमलनाथ ने सरकार पर लगाया भयंकर लापरवाही का आरोप

कमलनाथ ने सरकार पर लगाया भयंकर लापरवाही का आरोप

जिनके परिजनों की कोरोना से मौत हुई है उसे सरकारी रिकॉर्ड में नहीं बताने पर, उनसे सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का किया आव्हान

भोपाल - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर के लिए भाजपा विधायकों ओर पार्टी नेताओं द्वारा दिये गए आवेदन के बाद ट्वीटर पर ट्वीट कर कमलनाथ ने सरकार पर लगाया भयंकर लापरवाही का आरोप ओर जिनके परिजनों की कोरोना से मौत हुई है उनसे सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का किया आव्हान...। 

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में जिन ज़िम्मेदार लोगों की लापरवाही , नाकारापन के कारण देश में-प्रदेश में लाखों लोगों की जानें गई ,इलाज-बेड-अस्पताल-ऑक्सीजन-जीवन रक्षक दवाइयां ,इंजेक्शन व उपकरणो के अभाव में हजारों निर्दोष लोगों की मौते हुई , मुक्तिधाम पर उन्हें अंतिम संस्कार के लिये भी जगह नहीं मिली , शवों को नदियों में बहाना पड़ा , नदी किनारे दफ़नाना पड़ा , वो लोग आज बड़ी बेशर्मी से मुझ पर एफआईआर के लिए आवेदन दे रहे हैं क्योंकि मै उनकी वास्तविकता देश व प्रदेश की जनता के सामने उजागर कर रहा हूँ ?



यह मौतों के आंकड़े को दबा रहे हैं ,छुपा रहे हैं ,मैं इनकी वास्तविकता जनता को बता रहा हूँ ।

जबकि हजारों निर्दोष लोगों की मौतों के लिए अपराध के लिये इन पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए क्योंकि इन्होंने तमाम चेतावनियो के बावजूद कोरोना की इस दूसरी लहर को देखते हुए इलाज-बेड-ऑक्सीजन-दवाई-इंजेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं की , हजारों बेगुनाह लोगों की मौत के यह दोषी है , यह ज़िम्मेदार है , यह अपराधी है।इनके नाकारापन के कारण कई परिवार बर्बाद हो गये है।

मैं तो प्रदेश के उन सभी परिवारों से विनम्र अपील करता हूँ कि जिन परिवारों ने इस महामारी में इलाज-बेड-ऑक्सीजन-जीवन रक्षक दवाइयों ,इंजेक्शन व उपकरणों के अभाव में अपनों को खोया है , वह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों के खिलाफ इस अपराध के लिये एफआईआर दर्ज करवाये।

जिन परिवारों में कोरोना संक्रमण से किसी की सदस्य की मृत्यु हुई है , यदि उस मृत्यु को कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के रूप में सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया है तो वह परिवार भी इस मृत्यु के आंकड़े को दबाने-छुपाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ,उनके मंत्रियों व इस निष्ठुर सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाये।

कोई टिप्पणी नहीं