Breaking News

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नाबालिग अपहृता युवतियों को खोजा, आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन नाबालिग अपहृता युवतियों को खोजा, आरोपियों को किया गिरफ्तार

(लोकमत चक्र डॉट कॉम)

हरदा : जिले की रहटगांव पुलिस ने आज उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए तीन अपहृत नाबालिग युवतियों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक हरदा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी टिमरनी के निर्देशन में नाबालिक बालिकाओं के अपहरण एवं गुमशुदगी के मामले की दस्तायबी हेतु थाना रहटगांव द्वारा टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा सक्रियता से कार्य करते हुए सफलता प्राप्त की।

गठित टीम जिसमें थाना प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार उईके, सऊनि प्रदीप रघुवंशी,  सऊनि भागीरथ मालवीय,   सउनि नूर मोहम्मद पठान , आरक्षक 98 शेरसिंह, चालक आरक्षक 91 रितु राज चौहान के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर नाबालिक अपहर्ताओं की दस्तयवी हेतु टीम रवाना कि गयी थी। जिसमें सउनि भागीरथ मालवीय व,आरक्षक 91 शेरसिंह  द्वारा अपराध क्रमांक 127 / 21 धारा 363 की अपहता उम्र 17 साल निवासी काशमारखंडी हाल ग्राम सिरकंबा थाना रहटगांव को रहटगांव बस स्टैंड से आज दस्तयाब किया गया । वहीं अपराध क्रमांक 98 /2021 धारा 363 की अपह्रता उम्र 17 साल निवासी ग्राम आम्बाथाना रहटगांव को खातेगांव जिला देवास से दस्तयाब किया गया । 

महिला सहायक उप निरीक्षक मंजू मसीह से अपहताओ के कथन कराए गए। जिसमें उन्होंने बताया कि आरोपी सावन कोरकु एवं राधेश्याम कोरकू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया व इच्छा के विरुद्ध गलत काम किया। दोनों प्रकरणों में धारा 366 ,376 (2)(n) भा द वि 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2021 का इजाफा किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गुम इंसान क्रमांक 22 /2021 गुमशुदा उम्र 20 साल निवासी ग्राम आम्बा थाना रहटगांव को भी खातेगांव से दस्तयाब किया गया । 

संपूर्ण कार्यवाही में प्रभारी उप निरीक्षक मनोज कुमार उइके ,सउनि प्रदीप रघुवंशी, सउनि भगीरथ मालवीय, सउनि नूर मोहम्मद पठान ,आरक्षक 98 शेरसिंह चालक आरक्षक 91 रितु राज चौहान का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं