Breaking News

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कोरोना वालेंटियर्स को किट भेंट किये, दयोदय गौशाला में किया पौधारोपण

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कोरोना वालेंटियर्स को किट भेंट किये, दयोदय गौशाला में किया पौधारोपण 


रदा : कृषि विकास एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री कमल पटेल गत दिवस जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मंत्री श्री पटेल द्वारा गौ माता को अन्न जल कराया गया एवं गौशाला में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में सेवा भारती, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड हरदा एवं कोरोना ऑक्सीजन जन सेवा ग्रुप हरदा के द्वारा मगरधा रोड पर स्थित दयोदय गौशाला में पौधारोपण किया गया एवं गौ माता की सेवा की गई।

कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सभी वॉलिंटियर को किट के रूप में टीशर्ट, केप एवं गमछा भेंट किये। मंत्री श्री पटेल जन अभियान परिषद द्वारा कोरोना काल में किये जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्‍होने सभी से कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु मास्‍क लगाने, हाथों को बार-बार धोने अथवा सेनेटाइज करने तथा दो गज की दूरी बनाये रखने की शपथ दिलायी। उन्‍होने कहा कि मैं स्‍वयं नियमों का पालन करूंगा तथा दूसरों को भी करवाऊंगा।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक राकेश वर्मा, सेवा भारती से विपिन पवार, कोरोना ऑक्सीजन जन सेवा ग्रुप हरदा से आशु प्रजापति, सयम सानिध्य अग्रवाल, लोकेश विश्नोई, शुभम सोलंकी, अभिषेक राठौर,अंकित, अमन कनोजिया, विकाश भद्राबाले,देवेंद्र राजपूत, रश्मि बंसल, श्रीमती कमला सोनी, दिपांशु सोनी, संजय थाटे, कैलाश नागर सहित जनअभियान परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं