Breaking News

शासकीय अस्पतालों को बनाया गया सर्व सुविधा युक्त, मरीजों को मिल रहा बेहतर उपचार - कमल पटेल

शासकीय अस्पतालों को बनाया गया सर्व सुविधा युक्त, मरीजों को मिल रहा बेहतर उपचार - कमल पटेल

हरदा : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज होशंगाबाद जिले के प्रवास पर रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा पुरम संभाग के तीनों जिलों की कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल हरदा जिले से सम्मिलित हुए। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि संकट के इस समय में सरकारी अस्पतालों को सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है, जिससे मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है। सरकारी अस्पतालों के प्रति जनता की विश्वसनीयता बड़ी है इसलिए हमने कहा है कि यह अस्पताल जनता का अस्पताल है गांव का अस्पताल है उसको हम मिलकर बनाएंगे।

 बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री अमर सिंह मीणा, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में मंत्री श्री पटेल ने अवगत कराया कि आप के निर्देशन में तीनों जिलों में कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समितियां गठित कर अभियान की मानिटरिंग की जा रही है। सर्वे दल द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है साथ ही घर घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हमारी टीम प्रतिदिन सर्दी खासी बुखार के मरीजों से चर्चा कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि गांव में अब जो कोरोना के मरीज मिलेंगे, उन्हें घर पर नहीं रखते हुए हॉस्पिटल या कोविड-19 सेंटर पर रखेंगे ताकि परिवार के सदस्य संक्रमित न हो। उन्होंने बताया कि आपके निर्देशानुसार तीनों जिलों को 30 मई तक कोरोना मुक्त करने का संकल्प लिया गया था, जो पूर्ण होने वाला है। सर्वप्रथम नर्मदापुरम संभाग देश में कोरोना मुक्त होगा।

बैठक में मंत्री श्री पटेल ने बताया कि अभी जिले में मूंग की फसल बहुत अच्छी हुई है। हम हरदा में अभियान प्रारंभ कर रहे हैं, जितने हमारे उप स्वास्थ्य केंद्र हैं, उन्हें गांव के लोग ही संचालित करेंगे। मूंग से थोड़ा थोड़ा योगदान देकर स्वास्थ्य केंद्र को सर्व सुविधा युक्त बनाएंगे। ऑक्सीजन एवं बेड की व्यवस्था करेंगे, जो पुराने आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं, रिटायर हो गए हैं उनको सेवा देकर सप्ताह में एक या दो दिन कैंप लगाकर सेवाएं देने हेतु कहेंगे ताकि जनता के सहयोग से स्थाई स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं