Breaking News

10 लाख का टारगेट था, 14.71 लाख को लगी वैक्सीन, शिवराज बोले-मुझमें जनता को बचाने की जिद

10 लाख का टारगेट था, 14.71 लाख को लगी वैक्सीन, शिवराज बोले-मुझमें जनता को बचाने की जिद

लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : कोरोना से लोगों की जिंदगी सुरक्षित बचाने के लिए योग दिवस से शुरू किए गए महा अभियान में राज्य सरकार को बड़ी सफलता मिली है। 1 दिन में प्रदेश भर में 10 लाख के टारगेट के बजाय 14.71 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करते सीएम शिवराज ने सीहोर जिले के सिराली में कहा कि मुझ में प्रदेश के लोगों को बचाने की जिद है और इसलिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए घर से निकलना है। शाम पांच बजे तक यह आंकड़ा 12.12 लाख था जो छह बजे तक 13.72 लाख पहुंच गया। अभी अंतिम आंकड़े आना बाकी है। मुख्यमंत्री चौहान सीहोर से लौटने के बाद सीधे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय पहुंचे और पूरी टीम को वैक्सीनेशन एचीवमेंट पर बधाई दी।
 








इन जिलों में सौ फीसदी वैक्सीनेशन 
 
मुख्यमंत्री चौहान ने टीकाकरण महाअभियान में खरगोन, शाजापुर, बालाघाट, उज्जैन, बुरहानपुर, देवास, सीहोर, खण्डवा और नरसिंहपुर सहित अन्य जिलों द्वारा कोरोना टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होने पर नागरिकों, वैक्सीन प्रेरकों, समाजसेवियों, जन-प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पात्र नागरिक टीकाकरण कराएँ और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

कोई टिप्पणी नहीं