Breaking News

एसडीएम ने किया टीकाकरण करवाने वालों का सम्मान दिया उपहार

एसडीएम ने किया टीकाकरण करवाने वालों का सम्मान दिया उपहार

कोविड टीकाकरण महाअभियान में जनता को मिला उपहार ओर सम्मान


लोकमतचक्र.कॉम।

हंडिया : कोविड टीकाकरण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने आज गजब का उत्साह ओर जोश दिखाया जिसके चलते टीकाकरण करवाने वाले प्रफुल्लित हुए। टीकाकरण महाअभियान के दौरान टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच कर एसडीएम श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार डॉक्टर अर्चना शर्मा ने टीकाकरण करवाने आई महिलाओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर उपहार प्रदान किये।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के आदेश पर हरदा कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में तहसील हंडिया अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 11 कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है। उक्त सभी टीकाकरण केन्द्रों पर तैयारी से लेकर समस्त व्यवस्था एसडीएम श्रुति अग्रवाल एवं तहसीलदार डॉ अर्चना शर्मा द्वारा अपनी सतत मानिटरिंग में करवाई गई। पटवारियों को टारगेट दिये गए जिसके चलते आज क्षेत्र में उत्साह के साथ जनता ने टीकाकरण करवाया। तय समय पर टीकाकरण प्रारंभ करने को लेकर एसडीएम ओर तहसीलदार दोनों भ्रमण कर जायजा लेते रहे। हंडिया टीकाकरण केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान एसडीएम, तहसीलदार ओर जनपद सीईओ ने वैक्सीनेशन करवाने आई लोगों का पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान किया ओर उपहार भी दिया।

कोई टिप्पणी नहीं