Breaking News

अब शादी के दौरान वर-वधू पक्ष के 20-20 लोग रह सकेंगे मौजूद, जिम खोलने पर विचार

अब शादी के दौरान वर-वधू पक्ष के 20-20 लोग रह सकेंगे मौजूद, जिम खोलने पर विचार

राजनीतिक, सामाजिक गतिविधियाँ, जुलूस, जलसे अभी प्रतिबंधित रहेंगे

लोकमतचक्र.कॉम।
भोपाल कोरोना संक्रमण काबू में आने के साथ ही सरकार ने वैवाहिक कार्यक्रमों पर लगाए गए प्रतिबंध में ढील दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब विवाह के दौरान वर और वधू पक्ष के 20-20 लोग मौजूद रहकर वैवाहिक कार्यक्रम पूरे करा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके पहले collector इस बात पर ध्यान देंगे कि जो लोग विवाह समारोह में शामिल हो रहे हैं उनकी कोरोना टेस्टिंग करा ली जाए ताकि किसी तरह के संक्रमण का खतरा न रहे। पूर्व में इस तरह की चूक होने पर बारात में संक्रमित लोगों के आने से कई लोग संक्रमित हो चुके हैं और कई घटनाओं में जान भी जा चुकी है। इसलिए सरकार ने तय किया है कि यह छूट तत्काल प्रभाव से दी जाएगी कि 20-20 लोग दोनों पक्षों से शादी में शामिल हो सकें किंतु उसमें सतर्कता पर्याप्त बरती जाए।
जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुझाव लेने के बाद उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। जिम खोलने पर विचार किया जाएगा। आप सभी के सुझाव के आधार पर एक गाइडलाइन 15 जून के पहले जारी करेंगे। नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। COVID19 संक्रमण को नियंत्रित रखते हुए कौनसी गतिविधियों को हमें प्रारम्भ करना है, उसपर विचार किया जाएगा। राजनीतिक गतिविधियाँ, सामाजिक गतिविधियाँ, जुलूस, जलसे अभी प्रतिबंधित रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं