Breaking News

वैक्सीन लगाने की सूचना 4 दिन पहले दे सरकार, त्यौहार को लेकर जारी हो गाइडलाइन : क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी

वैक्सीन लगाने की सूचना 4 दिन पहले दे सरकार, त्यौहार को लेकर जारी हो गाइडलाइन : क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी

भोपाल : 15 जून से अनलॉक में मिलने वाली रियायतों के साथ जिलों की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी ने सरकार से मांग की है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए टीके के इंतजाम की सूचना 4 दिन पहले मिलनी चाहिए ताकि उसका प्रचार किया जा सके। इसके साथ ही त्योहारों के लिए गाइडलाइन राज्य सरकार को जारी करना चाहिए। कई जिलों में शॉपिंग मॉल खोलने की बात भी क्राइसेस मैनेजमेंट सदस्यगण ने कही है।

सरकार को आज जो अन्य सुझाव जिलों की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के माध्यम से मिले हैं, उसमें कहा गया है कि जिलों को टीके उपलब्ध होने की सूचना कम से कम चार दिन पहले दी जाए। त्यौहारों की गाइड लाइन राज्य स्तर से जारी हो। डिंडौरी द्वारा मांग की गई कि छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय बस सेवा को अस्थाई रूप से स्थगित किया जाए। साप्ताहिक हाट बजार बंद रहें। 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होटलों का संचालन आरंभ किया जाए। वरिष्ठजनों की सुविधा के लिए ड्राइव इन टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए बाजारों का समय शाम 5 बजे तक निश्चित किया जाए। मॉल को टोकन सिस्टम के साथ आरंभ किया जाए। शादी-विवाह के आयोजन दिन के समय में हो। तीसरी लहर को देखते हुए पैरामेडिकल स्टाफ को बच्चों के टीकाकरण और इलाज के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए। मृत्यु भोज पर नियंत्रण हो। पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़ नियंत्रण के लिए कड़ाई से कार्रवाई हो। शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं