फसल ऋण अब 30 जून तक जमा कर सकेंगे किसान, सहकारिता विभाग ने फिर बढ़ाया एक माह का समय
भोपाल : कोरोना संक्रमण को देखते हुए फसल ऋण वसूली को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 जून तक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पहले भी फसल ऋण वसूली की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। तीसरी बार फसल ऋण की राशि को जमा कराने की तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि पहले ऋण की राशि को जमा करने की तारीख 31 मार्च थी , जिसे बढ़ा कर 30 अप्रैल, उसके बाद 31 मई और अब 30 जून कर दिया गया हैं।
0 टिप्पणियाँ